उत्तरकाशीःएक छोटी सी भूल कई दफा लोगों के लिए जान का खतरा बन जाती है. कुछ ऐसा ही उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर बग्याल गांव में देखने को मिला. यहां प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत पीएमजीएसवाई विभाग ने सड़क की कटिंग तो कर ली. लेकिन उसके बाद सुरक्षा के किसी प्रकार के इंतेजाम नहीं किये गए. नतीजतन इनदिनों भारी बरसात के कारण गांव के नीचे भू धंसाव शुरू हो गया है. कई मकानों में दरार पड़ गई है. लिहाजा, ग्रामीण खौफ के साए में जीने को मजबूर हैं.
बग्याल गांव के ग्रामीणों का कहना है कि पीएमजीएसवाई विभाग ने महिडांडा-बग्याल गांव में मॉनसून सीजन से पहले ही सड़क कटिंग का कार्य पूरा कर लिया था. लेकिन उसके बाद सुरक्षा के नाम पर किसी प्रकार का कार्य नहीं किया गया. यही कारण है कि गांव के नीचे भू धंसाव बढ़ता जा रहा है. जिससे ग्रामीणों की जान खतरे में है. ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं.