उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भूमाफियाओं ने अंबेडकर पार्क व पुस्तकालय की प्रस्तावित भूमि पर किया कब्जा, SDM ने रुकवाया - अंबेडकर पार्क और लाइब्रेरी

पुरोला नगर पंचायत वार्ड-6 में अंबेडकर पार्क व पुस्तकालय के लिए प्रस्तावित भूमि पर अंबेडकर जन जागृति मंच ने कुछ प्रभावशाली लोगों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है.

Purola Hindi News
पुरोला न्यूज

By

Published : Oct 22, 2020, 11:02 AM IST

पुरोला:नगर पंचायत में आए दिन सरकारी जमीन पर हो रहा कब्जा प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुका है. पुरोला नगर पंचायत वार्ड-6 में अंबेडकर पार्क व पुस्तकालय के लिए प्रस्तावित भूमि पर अंबेडकर जन जागृति मंच ने कुछ प्रभावशाली लोगों पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया है. उन्होंने तहसीलदार को ज्ञापन देकर जल्द अतिक्रमण रोकने की मांग की है.

भूमाफिया ने अंबेडकर पार्क व पुस्तकालय की प्रस्तावित भूमि पर किया कब्जा.

जन जागृति मंच का आरोप है कि तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष प्यारेलाल हिमानी के कार्यकाल में बामसेफ पुरोला इकाई के अनुरोध पर इस जमीन पर अंबेडकर पार्क व पुस्तकालय के लिए जमीन प्रस्तावित की गई थी. जिसकी निर्माण संबंधी पत्रावलियां शासन स्तर पर लंबित हैं. जागृति मंच का आरोप है कि पहले भी इन्हीं लोगों ने साल 2010 व 2018 में इसी भूमि पर कब्जा करने की कोशिश की थी. लेकिन तत्कालीन उपजिलाधिकारी जय भारत सिंह व पूरण सिंह राणा ने इसमें हस्तक्षेप कर यहां सरकारी संपति का बोर्ड लगा दिया था, जिसे भूमाफियों ने उखाड़ दिया है.

इस प्रस्तावित सरकारी जमीन पर प्रभावशाली लोगों द्वारा चारदीवारी कर अतिक्रमण करने से सामाजिक संगठनों में भारी रोष व्याप्त है. इस मामले में बामसेफ के कार्यकर्ताओं ने तहसीलदार व उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया है, जिसका तुरंत संज्ञान लेते हुए उपजिलाधकारी सोहन सिंह सैनी ने अवैध रूप से चल रहे निर्माण के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में टीम गठित कर काम रुकवा दिया है.

पढ़ें- उत्तराखंड: लॉकडाउन में थमने के बाद फिर बढ़ने लगी हादसों की रफ्तार, आंकड़े कर रहे दस्दीक

उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि तहसीलदार के नेतृत्व राजस्व टीम को मौके पर भेज कर निर्माण कार्य रुकवा दिया गया है. उन्होंने कहा कि भूमि की पैमाइश कराने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details