उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शूटिंग की लोकेशन देखने हर्षिल पहुंचे बॉलीवुड डॉयरेक्टर, मूलभूत सुविधाओं के लिए हुए परेशान

हर्षिल निवासी माधवेंद्र रावत ने ईटीवी भारत को बताया कि बीती मंगलवार राइफलमैन जसवंत सिंह '72 आवर्स' के हीरो अविनाश ध्यानी अपनी नई फिल्म की लोकेशन तलाशने हर्षिल की वादियों में पहुंचे हुए थे. लेकिन उनको हर्षिल में पानी, बिजली और संचार सेवा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ा.

फिल्मों की शूटिंग के लिए बेस्ट है हर्षिल.

By

Published : Apr 19, 2019, 3:41 PM IST

उत्तरकाशी: यूं तो उत्तराखंड की वादियां फिल्मकारों को हमेशा से ही आकर्षित करती आई हैं. लेकिन शासन-प्रशासन की उदासीनता इन वादियों तक मूल सुविधाएं पहुंचाने में असफल दिखी हैं. जिस कारण ट्रैक्स फ्री होने के बाद भी कई फिल्मकार यहां फिल्म शूट करने से कतरा रहे हैं.

उत्तराखंड की वादियों में नहीं हैं मूलभूत सुविधाएं.

हर्षिल निवासी माधवेंद्र रावत ने ईटीवी भारत को बताया कि बीती मंगलवार राइफलमैन जसवंत सिंह '72 आवर्स' के हीरो अविनाश ध्यानी अपनी नई फिल्म की लोकेशन तलाशने हर्षिल की वादियों में पहुंचे हुए थे. लेकिन उनको हर्षिल में पानी, बिजली और संचार सेवा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी परेशान होना पड़ा.

रावत ने बताया कि अविनाश ध्यानी ने कहा कि बॉलीवुड के कई निर्देशक सहित एक्टर हर्षिल की खूबसूरत वादियों में शूटिंग करना चाहते हैं. लेकिन लोकेशन पर मूलभूत सुविधाएं न मिलने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता है. ग्रामीणों ने मांग की है कि शासन और प्रशासन फिल्मों को उत्तरकाशी में बढ़ावा देने के लिए यहां की खूबसूरत वादियों में सुविधाएं पहुंचाए.

बता दें कि इससे पहले भी कई बार बॉलीवुड सितारे उत्तरकाशी में शूटिंग किये बिना ही निराश लौट गए थे. फोटोग्राफर सुभाष शर्मा बताते हैं कि 1978 में देवानंद ने भी उनके साथ हर्षिल में फिल्म शूटिंग के लिए लोकेशन तय की थी. लेकिन उस समय बाढ़ आने के कारण वह हर्षिल में शूटिंग नहीं कर पाए थे.

उसके बाद विनोद खन्ना ने भी तेखला के पास शूटिंग के लिए लोकेशन पसन्द की थी. लेकिन उस समय भी विनोद खन्ना को हेलिकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं मिली थी, जिस कारण वह भी उत्तरकाशी में शूटिंग नहीं कर पाए थे. ऐसे में लोगों की मांग है कि सरकार को कुछ ऐसे कदम उठाने चाहिए जिससे वहां शूटिंग को बढ़ावा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details