उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: विभिन्न मांगों को लेकर लैब टेक्नीशियनों ने रखा उपवास, उग्र आंदोलन की चेतावनी - उत्तरकाशी हिंदी समाचार

जिला लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के कर्मचारियों ने प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर अन्न-जल त्याग कर आंदोलन की शुरुआत की. ये आंदोलन विभिन्न मांगों को लेकर किया जा रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा.

uttarkashi
लैब टेक्नीशियनों का प्रदर्शन

By

Published : Jul 6, 2020, 7:50 PM IST

उत्तरकाशी:जिला लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन पिछले कई दिनों से प्रदेश सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग कर रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. लैब टेक्नीशिनय एसोसिएशन के कर्मचारियों ने अपने वेतन में कटौती के विरोध में अन्न-जल त्यागने का फैसला लिया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.

प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अन्न-जल का त्याग कर आंदोलन करेंगे. इस दौरान वो अपनी लैब और अस्पताल के कार्यों को करते रहेंगे. जिले के लैब टेक्नीशियनों ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद मटूड़ा के नेतृत्व में इस आंदोलन की शुरुआत की है. जिलाध्यक्ष मटूड़ा का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनका ये आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा.

ये भी पढ़ें: अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री के बीच बातचीत, एलएसी पर शांति बहाली को लेकर हुई चर्चा

जिला अध्यक्ष अरविंद मटूड़ा ने बताया कि लैब टेक्नीशियन बिना अवकाश के इस कोरोना काल में लगातार काम कर रहे हैं. कोरोना की लड़ाई में प्रथम पंक्ति में होने के बाद भी उनके वेतन में कटौती की जा रही है, जो कि सरासर गलत है. जिलाअध्यक्ष ने कहा कि केंद्र की भांति उन्हें भी सुविधाएं मिलनी चाहिए. साथ ही लैब टेक्नीशियन संवर्ग का पुनर्गठन किया जाना चाहिए. उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि अभी तो कर्मचारियों ने अन्न-जल का त्यागा है, अगर मांगे जल्द पूरी नहीं हुई तो आंदोलन और भी उग्र होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details