उत्तरकाशी:जिला लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन पिछले कई दिनों से प्रदेश सरकार से अपनी विभिन्न मांगों को पूरा करने की मांग कर रहा है. लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से अभी तक इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया है. लैब टेक्नीशिनय एसोसिएशन के कर्मचारियों ने अपने वेतन में कटौती के विरोध में अन्न-जल त्यागने का फैसला लिया है. कर्मचारियों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगें पूरी नहीं करती, तब तक उनका ये आंदोलन जारी रहेगा.
प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर जिला लैब टेक्नीशियन एसोसिएशन के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से अन्न-जल का त्याग कर आंदोलन करेंगे. इस दौरान वो अपनी लैब और अस्पताल के कार्यों को करते रहेंगे. जिले के लैब टेक्नीशियनों ने एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अरविंद मटूड़ा के नेतृत्व में इस आंदोलन की शुरुआत की है. जिलाध्यक्ष मटूड़ा का कहना है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती, तब तक उनका ये आंदोलन बदस्तूर जारी रहेगा.