उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पर्वतारोहियों ने कालिंदी खाल और ऑडेन कोल पास किया ट्रैक, खराब मौसम का भी किया सामना - Kolkata mountaineers successfully trek on Kalindi Khal and Auden Kol Pass

असम और बंगाल के 9 ट्रैकर्स ने गंगोत्री-केदारनाथ को जोड़ने वाले ऑडेन कोल पास का सफल ट्रैक किया है. जबकि, कोलकाता के 10 ट्रैकर्स ने कालिंदी खाल पास को पार किया है. उन्होंने ये कारनामा खराब मौसम का सामना करते हुए किया है.

Trekkers
ट्रेकर

By

Published : Sep 11, 2021, 9:17 PM IST

Updated : Sep 17, 2021, 4:42 PM IST

उत्तरकाशीःगंगोत्री घाटी में साहसिक पर्यटन और ट्रेकिंग खुलने के बाद ट्रैकर्स पहुंचने लगे हैं. दो अलग-अलग दलों ने स्थानीय ट्रैकिंग एजेंसियों की मदद से दो पास का ट्रैक पूरा किया है. पहले दल ने 5400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री-केदारनाथ को जोड़ने वाले ऑडेन कोल पास का सफलता पूर्वक ट्रैक किया है. जबकि, दूसरे दल ने 5940 मीटर ऊंचाई पर स्थित गंगोत्री-बदरीनाथ को जोड़ने वाले कालिंदी खाल पास की चढ़ाई की है.

नार्थ हिमालय हॉलिडेज ट्रैकिंग एजेंसी के संयोजक मनोज रावत ने बताया कि बीते 28 अगस्त को गंगोत्री-केदारनाथ को जोड़ने वाले 5400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित ऑडेन कोल पास ट्रैक के लिए एक दल रवाना हुआ था. जिसमें स्थानीय गाइड के साथ असम और बंगाल के 9 ट्रैकर्स गंगोत्री से रवाना हुए. बीच में खराब मौसम का सामना करते हुए दल ने बीती 5 सितंबर को गुत्तु में ऑडेन कोल पास का सफल ट्रैक पूरा किया. यह 2019 के बाद गंगोत्री घाटी में पहला किसी पास को ट्रैक करने का सफल अभियान था.

पर्वतारोहियों ने कालिंदी खाल और ऑडेन कोल पास किया ट्रैक.

ये भी पढ़ेंःपंचाचूली ग्राउंड जीरो पर पहुंचा ETV भारत, देखिए EXCLUSIVE रिपोर्ट

वहीं, दूसरी ओर माउंट हाई विंड ट्रैकिंग एजेंसी के संयोजक जयेंद्र पंवार ने बताया कि गंगोत्री-बदरीनाथ को जोड़ने वाले 5940 मीटर की ऊंचाई पर स्थित कालिंदी खाल पास ट्रैक की ट्रेकिंग के लिए बीती 31 अगस्त को कोलकाता के 10 ट्रैकर्स गंगोत्री से रवाना हुए थे. जिन्होंने बीती शुक्रवार को बदरीनाथ पहुंचकर इस कठिन ट्रैक की सफल ट्रेकिंग की. यह कालिंदी खाल ट्रैक को पार करने वाला 2019 के बाद पहला दल है. पंवार ने बताया कि यह दल जोशीमठ पहुंच गया है. रविवार को दल उत्तरकाशी पहुंचेगा.

Last Updated : Sep 17, 2021, 4:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details