उत्तरकाशीः आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में कम ही लोग ऐसे हैं, जो दूसरे के दर्द को अपना समझ कर उनके लिए वक्त निकालते हैं. साथ ही निस्वार्थ भाव से उनकी मदद के लिए आगे आते हैं. ऐसे ही चुनिंदा लोगों में उत्तरकाशी की खुशी नौटियाल भी शामिल हैं, जो सड़क पर पड़े घायल, बेसहारा और बीमार कुत्तों की मदद करती हैं. जब भी वो किसी लावारिश कुत्तों को घायल या बीमार देखती तो उन्हें अपने घर ले जाकर इलाज करती है. इतना ही नहीं इस काम में खुशी के घर वाले भी उसका साथ देते हैं. जिससे वो बेहद खुश रहती हैं.
बता दें कि ज्ञानसू वार्ड संख्या 10 की निवासी खुशी नौटियाल रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी की बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा हैं. जो बीती 6 सालों से लावारिश कुत्तों की मददगार बनी हुई हैं. खुशी हादसों में घायल और बीमार लावारिस कुत्तों का इलाज करती हैं. उन्हें अपने घर ले जाकर तक तक देखभाल करती हैं, जब तक वो पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाते. खुशी ने बताया कि जब से वो नौंवी कक्षा में थी, तभी से इस काम में जुटी है. अब तक खुशी 100 से भी ज्यादा कुत्तों की मदद कर चुकी हैं.