उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गोमुख जल भरने जा रहे कांवड़िए की हार्ट अटैक से मौत

गोमुख जल भरने जा रहे एक कांवड़िये की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहीं, एक और घटना में उफनते नाले में बहने से भी एक युवक की मौत हो गई है.

Kanwariyas going to fill Gomukh water died of heart attack
गोमुख जल भरने जा रहे कांवड़िए की हार्ट अटैक से मौत

By

Published : Jul 17, 2022, 8:33 PM IST

उत्तरकाशी: गंगोत्री धाम से आगे गंगा के उद्गम स्थल गोमुख जल भरने के लिए जा रहे एक कांवाड़िए की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई. मृतक का नाम प्रताप (54) बताया जा रहा है, जो दिल्ली का रहने वाला है. गंगोत्री नेशनल पार्क के कर्मचारियों की टीम ने मौके पर पहुंचकर कांवड़िए का शव गंगोत्री धाम अस्पताल पहुंचाया. वहीं, एक और घटना में चिन्यालीसौड़ तहसील के अंतर्गत कल देर रात हुई भारी बारिश के कारण उफनते नाले में एक व्यक्ति बह गया. नाले में बहने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई.

सब इंस्पेक्टर अनूप नयाल ने बताया शनिवार शाम लगभग 6 बजे पट्टी दशगी के ग्राम बनोट वल्ला निवासी विनोद पुत्र नागेन्द्र दत्त नौटियाल उम्र 34 वर्ष गेहूं पिसवाने चक्की गया था. जहां से वापस लौटते वक्त 7 बजे के आसपास बनोट वल्ला व पल्ला के बीच भारी बारिश के कारण मांजलीधार गदेरे में पानी के तेज बहाव में बह गया.

पढ़ें-राष्ट्रपति चुनाव से पहले BJP विधायकों का प्रशिक्षण, CM ने विधायकों से कही ये बात

जिसे रविवार सुबह कोटधार जिब्या मोटर मार्ग पर 150 मीटर नीचे गदेरे में किसी स्थानीय निवासी ने देखा. जिसकी सूचना देने के बाद उसकी पहचान विनोद के रूप में की गई. वहीं, राजस्व विभाग व धरासू पुलिस टीम मौके पर पहुंची. नायब तहसीलदार रमेश चौहान ने बताया कि शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details