उत्तरकाशी:कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम ने बीती रात बस अड्डे के पास एक व्यक्ति को एक किलो 100 ग्राम के चरस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने नशा तस्कर के खिलाफ 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस ने बताया नशा तस्कर की डुंडा में ज्वैलर्स की दुकान है. पैसे कमाने के लालच में ज्वैलर्स खेती कर भांग उगाता था. उसके बाद वह चरस बनाकर बाजार में बेचता था. वहीं, पुलिस और एसओजी की टीम के सयुंक्त अभियान की सफलता पर टीम को 10 हजार के नगद इनाम की घोषणा की है.
एसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि बीती 31 दिसम्बर की रात को उत्तरकाशी कोतवाली पुलिस और एसओजी की टीम बस अड्डे पर सयुंक्त चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के अभियान के दौरान एक व्यक्ति पर शक होने पर उसे रोका गया. चेकिंग के दौरान उसके पास एक किलो 100 ग्राम चरस बरामद की गई.