उत्तरकाशी: सड़क निर्माण के दौरान हादसा, खाई में JCB गिरने से 2 की मौत - जेसीबी पलटी
![उत्तरकाशी: सड़क निर्माण के दौरान हादसा, खाई में JCB गिरने से 2 की मौत accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5957654-483-5957654-1580825480892.jpg)
19:36 February 04
उत्तरकाशी में हुए एक दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. ये हादसा सड़क निर्माण के दौरान हुआ.
उत्तरकाशी:जिले के आपदाग्रस्त क्षेत्र आराकोट में सड़क निर्माण के दौरान एक जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की खबर है. वहीं रेस्क्यू टीम ने दोनों शवों को बरामद कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक अराकोट थूनारा मोटरमार्ग पर सड़क निर्माण में लगी जेसीबी दुर्घटनाग्रस्त होकर 300 गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान चालक और उसके साथी की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है.