उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

150 मीटर गहरी खाई में गिरी JCB, 5 बच्चों में समेत 7 घायल - 7 घायल

चिन्यालीसौड़ ब्लॉक ताराकोट-जिबया मोटर मार्ग पर एक जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें जेसीबी चालक, एक महिला और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

150 मीटर गहरी खाई में गिरी JCB

By

Published : Jun 13, 2019, 10:01 AM IST

उत्तरकाशी: चिन्यालीसौड़ ब्लॉक के ताराकोट गांव में उस समय चीख पुकार मच गई, जब ताराकोट-जिबया मोटर मार्ग पर एक जेसीबी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. जिसमें जेसीबी चालक, एक महिला और 5 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि जेसीबी चालक बच्चों और महिला को घर छोड़ने जा रहा था.

जानकारी के अनुसार ताराकोट गांव के चालक कार्तिक उम्र 26 वर्ष एक महिला और 5 बच्चों को जेसीबी से घर छोड़ने जा रहा था. तभी पैंथर के पास अचानक जेसीबी बेकाबू होकर करीब 150 मीटर खाई में जा गिरी.

पढ़ें- हर धर्म में पूजनीय है कैलाश मानसरोवर, भगवान विष्णु और लक्ष्मी का 'क्षीरसागर' भी यहीं मौजूद

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने घायल बच्चों और जेसीबी चालक को खाई में बाहर निकाला. घायलों को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां सभी को प्राथमिक उपचार दिया गया. घटना में गंभीर रूप से घायल मां- बेटी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

घायलों के नाम

  • मीना पुत्री मुंशी, उम्र 17 वर्ष, गंभीर घायल
  • सोवना देवी पत्नी मुंशी उम्र 40 वर्ष. गंभीर घायल.
  • हेमराज पुत्र रतन बहादुर उम्र 12 वर्ष, गंभीर घायल.
  • राजबीर पुत्र बुद्धि लाल, उम्र 13 वर्ष, निवासी ताराकोट
  • रवि पुत्र मुंशी, उम्र 12 वर्ष.
  • रीना पुत्री मुंशी लाल उम्र 19 वर्ष.
  • कार्तिक जेसीबी चालक उम्र 26 वर्ष.

ABOUT THE AUTHOR

...view details