उत्तरकाशी: इन दिनों उत्तराखंड में भारी बर्फबारी और कड़ाके की ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. ठंड के कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं. इसी बीच यमुनोत्री धाम से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो रहा है. यहां कड़ाके की ठंड और 4-5 फीट बर्फ के बीच साधु जानकी दास लगातार तपस्या कर रहे हैं. -13 डिग्री का तापमान भी इस साधु की आस्था को डिगा नहीं पाया है.
यमुनोत्री धाम में करीब 4 से 5 फीट बर्फ जमा है, बावजूद इसके इन कठिन परिस्थितियों में भी साधु जानकी दास हनुमान जी की अराधना में लीन हैं. जहां हल्की सी ठंड से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुभर हो जाता है, ऐसे हालातों में जानकी दास की इस तरह की तपस्या और आराधना वाकई में अचंभित करने वाली है.