उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अरुणाचल प्रदेश में तैनात ITBP के एसआई प्यार सिंह राणा शहीद, कल होगा अंतिम संस्कार - Pyar Singh Rana of Khattukhal

खट्टूखाल के प्यार सिंह राणा आईटीबीपी में एसआई के पद पर तैनात थे. मंगलवार सुबह प्यार सिंह राणा की हार्ट अटैक से मौत हो गई.

itbp-si-pyar-singh-rana-martyr-in-arunachal-pradesh
खट्टूखाल के SI प्यार सिंह राणा अरुणाचल प्रदेश में शहीद

By

Published : Jul 8, 2020, 3:29 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 5:12 PM IST

उत्तरकाशी: जनपद के डुंडा ब्लॉक के खट्टूखाल के प्यार सिंह राणा अरुणाचल प्रदेश में शहीद हो गए हैं. राणा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल में एसआई के पद पर तैनात थे. आईटीबीपी के अधिकारियों ने ग्रामीणों को बताया कि प्यार सिंह राणा की मौत मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से हुई. एसआई प्यार सिंह राणा की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है.

खट्टूखाल के SI प्यार सिंह राणा अरुणाचल प्रदेश में शहीद

एसआई प्यार सिंह राणा अपने पीछे पत्नी, तीन बेटियां और एक बेटा सहित हसंता खेलता परिवार छोड़ गए हैं. वहीं, शहीद के सम्मान में ग्रामीणों ने बैनर बनाकर गंगोत्री हाईवे पर लगा दिए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि अपने गांव के जवान की शहादत का पूरे सम्मान के साथ याद किया जाएगा.

पढ़ें-'डिजिटल' जिंदगीः लॉकडाउन ने लोगों को दिया जीने का नया मंत्र, देखिए ये खास रिपोर्ट

अरुणाचल प्रदेश में तैनात आईटीबीपी के एसआई प्यार सिंह राणा एक सप्ताह बाद 40 दिन की छुट्टी आने वाले थे. इसके लिए उन्होंने अपने भाई सोहन सिंह राणा से क्वारंटाइन प्रक्रिया के बारे में भी पूछा था. ग्रामीणों ने बताया कि एसआई प्यार सिंह राणा पिछले दिसम्बर में अपनी तीन बेटियों में से दूसरी बेटी की शादी करवाकर ड्यूटी पर लौटे थे.

पढ़ें-देहरादून-मसूरी रोड पर सड़क किनारे मिला हिरण का शव

ग्रामीणों ने बताया कि बुधवार देर रात तक उनका पार्थिव शरीर गांव पहुंचेगा. गुरुवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार देविधार में गंगा घाट पर किया जाएगा. ग्रामीणों ने अपने गांव के एसआई की शहादत के सम्मान में देवीधार, धरासू और गांव के मुख्य गेट पर उनकी तस्वीर के साथ बैनर लगाए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें राणा की शहादत पर गर्व है.

Last Updated : Jul 8, 2020, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details