उत्तरकाशी: विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा की अग्रिम चौकियों पर तैनात ITBP के जवानों ने भी माइनस 0 डिग्री के तापमान में योगाभ्याय किया. इन जवानों ने 15 हजार फीट की ऊंचाई पर योग कर दुनिया को फिट रहने का संदेश दिया.
इन दिनों 12 हजार फीट से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी भी हो रही है. भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर इन दिनों नागा से लेकर सुमला-मंडी तक ITBP के 12 और 35 वीं बटालियन के जवान तैनात हैं.
माइनस 0 डिग्री तापमान पर जवानों का योग पढ़ें: संचार सुविधा से जुड़ेंगे उत्तरकाशी के 107 गांव, सैन्यधाम निर्माण में सहयोग करेगा केंद्र
दूसरी तरफ भारतीय पर्वतारोहण एवं स्कीईंग संस्थान औली में आईटीबीपी के हिमवीरों द्वारा योग दिवस मनाकर लोगों को फिट रहने का संदेश दिया गया. आईटीबीपी के हिमवीर योग द्वारा अपने शरीर को हिमालयी चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार करते हैं. योग की मदद से ही आईटीबीपी के हिमवीर विषम भौगोलिक परस्थितियों में सरहद पर देश की रक्षा मुस्तैदी से करते हैं. आईटीबीपी के हिमवीर बर्फीले ग्लेशियर और बर्फ में योग करते रहते हैं.