उत्तरकाशी:पुलिस विभाग के आदेश के बाद जनपद के नए पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय ने शनिवार को अपना कार्यभार संभाला. इससे पहले आईपीएस मणिकांत मिश्रा उत्तरकाशी के एसपी थे, जिनको अब एसडीआरएफ के सेनानायक के पद पर तैनाती दी गई है. आईपीएस प्रदीप कुमार राय इसी साल जुलाई माह में DPC (डिपार्टमेंट प्रमोशन कमेटी) से IPS कैडर में शामिल किए गए हैं. राय साल 2002 बैच के PPS (Provincial Police Service) अधिकारी हैं. 2005 में उन्होंने उत्तराखंड पुलिस ज्वाइन की थी.
पुलिस अधीक्षक के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद एसपी प्रदीप कुमार राय (SP Pradeep Kumar Rai) ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में नशे और ड्रग्स को रोकना है. साथ ही महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकना और साइबर क्राइम को रोकना शामिल है. इसके साथ ही पहाड़ों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए भी पुलिस उचित कदम उठाएगी. उत्तरकाशी जनपद आपदा के दृष्टिकोण से बहुत संवेदनशील है. इसलिए SDRF (State Disaster Response Force) के साथ मिलकर ग्रामीणों को इसमें जोड़कर आपदा से निपटने के लिए कारगर योजना तैयार की जाएगी.