उत्तरकाशी: नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (निम) में देश का पहला इनडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग सेंटर बनकर तैयार हो गया है. क्लाइम्बिंग सेंटर को अंतरराष्ट्रीय व ओलंपिक स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के मानकों के अनुरूप बनाया गया है. वहीं, प्रथम चरण में नार्थ जोन के तीन दिवसीय प्रशिक्षण में कई क्लाइम्बर भाग ले चुके हैं.
बता दें कि इस साल से स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग को ओलपिंक खेलों में जगह मिल चुकी है. जिसको देखते हुए अब निम में स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के क्षेत्र में ओलंपिक के लिए खिलाड़ी तैयार कर चुका है. निम के अधिकारियों का कहना है कि अगले ओलंपिक में संस्थान के खिलाड़ी भी प्रतिभाग करेंगे.
देश का पहला इंडोर स्पोर्ट क्लाइम्बिंग सेंटर. पढ़ें-CM धामी ने अधिकारियों को दिए तीन मूल मंत्र, शिविर का किया उद्घाटन
युवाओं को किया जा रहा प्रशिक्षित:नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (NIM) के स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग इंस्क्ट्रक्टर(प्रशिक्षक) सौरव रौतेला ने बताया कि निम में देश की पहली इंडोर स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग वॉल (दीवार) तैयार हो गई है. जोकि इंटरनेशल फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के मानकों के अनुरूप 15 मीटर ऊंची है. साथ ही इस साल से स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग को ओलंपिक खेलों में जगह मिली है, जिसे देखते हुए इसका महत्व बहुत ज्यादा है.क्योंकि साउथ जोन में रॉक क्लाइम्बिंग सुविधाओं के साथ बहुत पहले शुरू हो चुका था.
वहीं, देश के अन्य भागों के लिए अब यह सुविधा निम में शुरू हो चुकी है और इसको देखते हुए नार्थ जोन के खिलाड़ियों के लिए प्रथम चरण का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हो चुका है. वहीं, अब उम्मीद है कि ओलंपिक को देखते हुए निम में स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा खिलाडी तैयार किये जाएंगे. जो देश के लिए मेडल जीत सके.सौरव रौतेला ने बताया कि स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग में तीन प्रतियोगिताएं होती हैं, जिसमें लीड, बोल्डरिंग और स्पीड क्लाइम्बिंग शामिल हैं. इन प्रतियोगिताओं के लिए दो दीवारें तैयार की गई है.
पढ़ें-धन सिंह ही नहीं इन नेताओं के अजीब बयानों से भी हुई है उत्तराखंड की किरकिरी, लंबी है फेहरिस्त
भविष्य के लिए तैयारी: निम प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट का कहना है कि स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के ओलंपिक में शामिल होने के बाद युवाओं की रुचि इसमें बढ़ी हैं और युवाओं को ओलंपिक के लिए निम में तैयार किया जाएगा. साथ ही स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग सेंटर युवाओं के भविष्य और रोजगार के लिए एक नया आयाम होगा.
निम में स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग का प्रशिक्षण ले रही जम्मू की शिवानी चाड़क का कहना है कि निम में स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग के लिए एक जो नया प्लेटफॉर्म तैयार किया गया है, यह देश के खिलाड़ियों के लिए नया आयाम होगा. शिवानी ने बताया कि वह स्वयं स्पोर्ट्स क्लाइम्बिंग में एशियाई स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं. अब निम ने उन्हें और अन्य खिलाड़ियों को ओलंपिक की तैयारियों के लिए एक सार्थक प्लेटफॉर्म दिया है.