उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान पहुंचे हर्षिल, बॉर्डर विकास मेले के लिए उत्तराखंड पुलिस को दी बधाई

भारतीय प्लेबैक सिंगर मोहित चौहान और म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने उत्तराखंड पुलिस के बॉर्डर विकास उत्सव को सराहा है. उनका कहना है कि इस तरह के आयोजनों से लोक परंपरा और संस्कृति आदि के संरक्षण में बल मिलेगा.

mohit chauhan
मोहित चौहान

By

Published : Oct 12, 2021, 10:05 PM IST

Updated : Oct 12, 2021, 10:29 PM IST

उत्तरकाशीःबॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान और म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा गंगोत्री से गंगा सागर तक साइकिल यात्रा के सांग ऑफ रिवर अभियान के तहत हर्षिल पहुंचे. जहां उनसे डीएम और एसपी ने मुलाकात की. इस मौके पर उन्होंने आगामी 17 और 18 अक्टूबर को हर्षिल में आयोजित होने वाले उत्तराखंड पुलिस बॉर्डर विकास उत्सव को सराहा. उनका कहना है कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन से पहाड़ों के लोकगीत, लोकसंगीत, खान-पान, संस्कृति और परंपराओं को विश्व पटल पर स्थान मिल सकता है. साथ ही लोक संस्कृति को भी संजोए रखने में मदद मिलता है.

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांत मिश्रा ने आगामी 17 और 18 अक्टूबर को हर्षिल में आयोजित होने वाले उत्तराखंड पुलिस विकास उत्सव को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया. इस उत्सव में स्थानीय लोक परंपरा समेत उत्पादों को मंच दिया जाएगा. इस मौके पर डीएम मयूर दीक्षित और एसपी मणिकांत मिश्रा ने हर्षिल प्रधान दिनेश रावत के साथ हर्षिल पहुंचे सिंगर मोहित चौहान और म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा से मुलाकात की. साथ ही उन्हें बॉर्डर विकास उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया.

बॉलीवुड सिंगर मोहित चौहान पहुंचे हर्षिल.

ये भी पढ़ेंःम्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने गंगोत्री से शुरू की साइकिल यात्रा, बनाएंगे 'सांग ऑफ रिवर'

सिंगर मोहित चौहान और म्यूजिक डायरेक्टर शांतनु मोइत्रा ने उत्तराखंड पुलिस बॉर्डर विकास उत्सव के लिए डीएम एवं एसपी को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन की ओर से हर्षिल जैसी जगह में स्थानीय लोक परंपरा को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन बेहतरीन कदम है. यह स्थानीय लोक परंपरा को एक अलग स्थान प्रदान करेगा. साथ ही हर्षिल घाटी के पर्यटन को भी लोग जान सकेंगे.

Last Updated : Oct 12, 2021, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details