उत्तरकाशी:आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गई हैं. इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय सेना की 'द मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट' कुछ नया करने जा रही है. भारतीय सेना के जवान इस बार गंगोत्री घाटी में 6,831 मीटर ऊंची केदार डोम चोटी पर योगाभ्यास कर रिकार्ड बनाएंगे. इसके लिए मंगलवार को 24 जवानों को एक दल केदार डोम हिमशिखर के लिए रवाना हुआ.
पढ़ें- काम में लापरवाही करने पर SDM ने रोका अधिशासी अधिकारी का वेतन
भारतीय सेना का 24 सदस्यीय दल पहली बार 22,411 फीट की ऊंचाई पर योगा करेगा. इसके जरिए भारतीय सेना विश्व को एक संदेश देगी कि योग कहीं और किसी भी परिस्थितियों में किया जा सकता है. इसके अलावा जब यह दल चोटी आरोहण के बाद वापस लौटेगा, तो गंगोत्री ग्लेशियर में स्वच्छ भारत अभियान के तहत कचरा एकत्रित कर उसे नष्ट करेगा. इस मौके पर उत्तरकाशी डीएम डॉ. आशीष चौहान और डीएफओ संदीप कुमार ने भारतीय सेना के पर्वतारोही दल को शुभकामनाएं दी.