उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए झोंकी ताकत, खेतों में हल चलाते नजर आए गोपाल मणि - कथावाचक

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों को पहाड़ के ग्रामीणों का दर्द नजर आ रहा है. प्रत्याशी खेतों में पहुंच कर ग्रामीणों की हर काम में मदद कर उनको रिझाने का प्रयास कर रहे हैं.

खेतों में हल चलाते नजर आए गोपाल मणि

By

Published : Apr 3, 2019, 1:39 AM IST

उत्तरकाशी:लोकसभा चुनाव की सरगर्मी अपने चरम पर है. राजनीतिक दलों से लेकर निर्दलीय प्रत्याशियों ने मतदाताओं को रिझाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी क्रम में टिहरी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल मणि ने ग्रामीणों के साथ खेतों में हल चलाते नजर आए.

खेतों में हल चलाते नजर आए गोपाल मणि

पढे़ं- 4 करोड़ की लालच में गवां दिए 25 लाख, लकी ड्रा के नाम पर दिल्ली से विदेशी करते थे ऐसे काम

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों को पहाड़ के ग्रामीणों का दर्द नजर आ रहा है. प्रत्याशी खेतों में पहुंच कर ग्रामीणों की हर काम में मदद कर उनको रिझाने का प्रयास कर रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. टिहरी लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी गोपालमणि महाराज का. जिसमें वह धोन्तरी क्षेत्र के भेटियारा गांव में ग्रामीणों के साथ खेतों में हल चला रहे हैं.

इस तरह के कैम्पेन में प्रत्याशियों के चेहरे पर थकान भी नजर नहीं आ रही है. प्रत्याशी पूरे तन-मन के साथ ग्रामीणों की मदद कर रहे हैं. वहीं, अब देखना होगा कि क्या प्रत्याशियों की ये मदद मतदाताओं को रिझा पाती है या नहीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details