उत्तरकाशीः चिन्यालीसौड़ विकासखंड के कुमराड़ा गांव में पिछले एक महीने में दूसरी बार बरसाती नाले में पानी बढ़ने से ग्रामीण दहशत में आ गये हैं. बुधवार को क्षेत्र में हुई भारी बारिश के बाद कुमराड़ा गांव के बरसाती नाले में पानी बढ़ने से दुकानों सहित कुछ घरों और खेतों में पानी घुस गया. पानी भरने की सूचना पर मौके के लिए निकली तहसील प्रशासन की टीम बीच रास्ते में सड़क पर मलबा आने से फंस गई.
करीब एक महीने पहले भी कुमराड़ा गांव के ऊपर नाले का जलस्तर बढ़ने के कारण भारी मलबा ग्रामीणों के घरों में घुस गया था. इस दौरान तीन मवेशियों की मौत भी हो गई थी. वहीं घटना के ठीक 30 दिन बाद एक बार फिर भारी बारिश के कारण गांव के नाले में पानी बढ़ने से ग्रामीण सहम उठे. लोगों ने घरों की छतों की ओर रुख करना शुरू कर दिया. नाला बढ़ने के कारण दुकानों और कुछ घरों व खेतों में पानी भर गया.