उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: अनियंत्रित होकर नदी में गिरा डंपर, चालक की मौत - उत्तरकाशी भागीरथी नदी में गिरा वाहन

उत्तरकाशी में मनेरी झील के पास एक वाहन के भागीरथी नदी में गिरने ले चालक की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

uttarkashi dumper falls in bhagirathi river
अनियंत्रित होकर नदी में गिरा डंपर.

By

Published : Oct 7, 2020, 10:30 AM IST

उत्तरकाशी:बुधवार सुबह मनेरी झील के समीप एक वाहन के भागीरथी नदी में गिरे होने की सूचना मिली. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची मनेरी पुलिस ने नदी में खोज बचाव अभियान चलाया. वहीं, पुलिस को वाहन के भीतर से चालक का शव बरामद हुआ. जिसे पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई है.

जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह फोन पर किसी व्यक्ति ने जानकारी दी कि एक डंपर भागीरथी नदी में गिरा हुआ है. जिसकी सूचना पर मनेरी पुलिस मौके पर पहुंची. मनेरी पुलिस को खोज बचाव के दौरान लोडर के भीतर चालक मनीष (38वर्ष) पुत्र त्रेपन सिंह मृत अवस्था मे मिला.

यह भी पढ़ें-रुद्रप्रयागः शॉर्टकट के चक्कर में खाई में गिरा यात्री, ऐसे बची जान

जिसके बाद पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों की मानें तो डंपर देर रात अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. वहीं, रात होने के चलते इस हादसे का किसी को पता नहीं चला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details