उत्तराखंड

uttarakhand

उत्तरकाशी में डेढ़ किलो चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार

By

Published : Nov 25, 2020, 2:12 PM IST

उत्तरकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान तेखला पुल के पास मांडो रोड पर दो युवकों को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

uttarkashi charas smuggling news
चरस के साथ दो युवक गिरफ्तार.

उत्तरकाशी: जिले में पुलिस की ओर से अवैध चरस, शराब और स्मैक के खिलाफ अभियान जारी है. पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत उत्तरकाशी पुलिस ने चेकिंग के दौरान तेखला पुल के पास मांडो रोड पर दो युवकों को डेढ़ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने आरोपी आशीष पुत्र मानपती पंवार निवासी ग्राम अगोड़ा उम्र 27 वर्ष और दयाराम पुत्र प्रकाश निवासी अगोड़ा उम्र 28 वर्ष को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बता दें कि जनपद में अनलॉक के बाद से अवैध चरस और स्मैक की तस्करी में तेजी देखने को मिली है. जिसे रोकने के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही है, लेकिन उसके बाद भी पहाड़ की हवा में नशे का जहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है.

यह भी पढ़ें-कुंभ मेले को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारी पूरी, 1,000 प्री फैब्रिकेटेड बेड लगेंगे

अभियान का मकसद युवाओं के बीच बढ़ रहे अवैध नशे को रोकना है. इसके साथ ही जो भी अभियुक्त नशे के सामान के साथ तीन बार से अधिक पकड़ा जा रहा है, उसके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details