उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: पिता की परंपरा को बेटे ने रखा जीवंत, बच्चों को किया पुरस्कृत - Government Inter College Saald Uttarkashi news

अपर मुख्याधिकारी जिला पंचायत पद से सेवानिवृत्त के बाद से 10 वर्षों तक हर गणतंत्र दिवस पर अपने क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड पहुंचते थे और स्कूल के मेधावी बच्चों को अपनी पेंशन से आर्थिक सहायता राशि और प्रशस्ति पत्र देते थे.

Government Inter College Saald Uttarkashi
मेधावियों का सम्मान.

By

Published : Jan 27, 2021, 7:13 AM IST

उत्तरकाशी: जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड में वरुणाघाटी के लटूड़गांव के सेवानिवृत्त अपर मुख्याधिकारी जिला पंचायत स्व. बुद्धि सिंह नेगी ने एक परम्परा की नींव डाली थी. वह हर वर्ष गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूल के मेधावी छात्रों को अपनी पेंशन से आर्थिक सहायता और एक प्रशस्ति पत्र देते थे. उनकी इस परम्परा को इस वर्ष उनके बेटे और पत्नी ने आगे बढ़ाया.

बुद्धि सिंह नेगी के देहांत के 2 माह बाद इस परंपरा को उनके बेटे ने आगे बढ़ाया. वरुणाघाटी के लटूड़गांव के स्व.बुद्धि सिंह नेगी का देहांत 2 माह पूर्व 71 वर्ष की उम्र में हुआ. इससे पूर्व वह अपर मुख्याधिकारी जिला पंचायत पद से सेवानिवृत्त के बाद से 10 वर्षों तक हर गणतंत्र दिवस पर अपने क्षेत्र के राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड पहुंचते थे और स्कूल के मेधावी बच्चों को अपनी पेंशन से आर्थिक सहायता राशि और प्रशस्ति पत्र देते थे. सहायता का उनका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में पढ़ रहे बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहन देना था.

यह भी पढ़ें-INDIAN IDOL फेम पवनदीप के घर पहुंचे शिक्षा मंत्री, परिजनों से की मुलाकात

गत वर्ष भी उन्होंने मेधावी बच्चों को सम्मानित किया था. इस वर्ष उनके पुत्र दिनेश सिंह नेगी ने अपनी माता रुकमणि देवी की ओर से उनकी पुण्य स्मृति में राजकीय इंटर कॉलेज साल्ड के मेधावी बच्चों को आर्थिक सहायता राशि और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया. साथ ही कहा कि वे अपने पिता की इस जीवंत परम्परा को आगे भी जीवित रखेंगे. इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी कृपाल सिंह चौहान भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details