उत्तरकाशी: उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार ने प्रमोशन में आरक्षण को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अब कर्मचारियों को प्रमोशन में आरक्षण नहीं दिया जाएगा. उत्तरकाशी के पुरोला में सरकार के फैसले से हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई. जनरल-ओबीसी संगठन के कर्मचारियों ने त्रिवेंद्र सरकार के फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए धन्यवाद भी दिया.
प्रमोशन में आरक्षण: कल तक हो रहा था सरकार मुर्दाबाद, आज लगे जिंदाबाद के नारे - uttarakhand reservation ended in promotion
प्रमोशन में आरक्षण खत्म होने के बाद उत्तरकाशी और पौड़ी में सरकारी कर्मचारियों ने जमकर जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें:कोरोना से डरो'ना', पब्लिक ट्रांसपोर्ट और ट्रेनों को किया जा रहा सेनिटाइज
वहीं, पौड़ी में भी 2 मार्च से जारी जनरल-ओबीसी कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गई है. उत्तराखंड ओबीसी एसोसिएशन प्रदेश सरकार के फैसले का स्वागत कर खुशियां मना रहा है. हड़ताल पर गए कर्मचारियों का कहना है कि जो कर्मचारी लंबे समय से सरकारी कार्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे थे. उन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिल पाया था, लेकिन अब प्रमोशन में आरक्षण खत्म होने के बाद सभी लोगों के प्रमोशन का रास्ता खुल जाएगा.