उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम ई-पास स्लॉट अक्टूबर तक बुक, होटलों की बुकिंग कैंसिल होने से कारोबारी नाराज

देवास्थानम बोर्ड के ई-पास अक्टूबर तक बुक हो गये हैं. इस कारण अब चारधाम यात्रा की बुकिंग कैंसिल होने लगी है. इससे होटल व्यवसायियों की परेशानी बढ़ने लगी है.

due-to-the-e-pass-slot-of-the-devasthanam-board-being-booked-till-october-the-booking-of-hotels-is-getting-cancelled
होटल कारोबारियों ने किया विरोध

By

Published : Sep 27, 2021, 5:02 PM IST

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा खुलने के बाद यात्रियों को अब देवास्थानम बोर्ड से ई-पास को लेकर परेशानियां होने लगी हैं. यात्रियों को एक धाम के दर्शन के लिए तीन से चार दिन का इंतजार करना पड़ रहा है. वहीं दूसरी और इसका बुरा असर बची-खुची यात्रा पर भी पड़ रहा है. ई-पास और यात्रियों की सीमित संख्या के कारण चारधाम यात्रा में व्यवस्थाएं गड़बड़ा गई हैं. इस कारण यात्रियों, होटल कारोबारियों के साथ ही प्रशासन को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं.

जिला होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर महीने तक प्रदेश सरकार के देवास्थानम बोर्ड के ई-पास के स्लॉट बुक हो चुके हैं. इस कारण अब यात्रा बुकिंग कैंसिल हो रही हैं. चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों का कहना है कि पहले कोरोना की मार और अब कई प्रकार के नियमों की मार के कारण नुकसान उठाना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों ने विश्व पर्यटन दिवस का भी विरोध किया है.

होटल कारोबारियों ने किया विरोध

पढ़ें-उत्तराखंड चुनाव पर हरीश रावत की नजर, पंजाब में गुटबाजी रोकने में हुए फेल

सोमवार को चारधाम यात्रा से जुड़े होटल एसोसिएशन सहित टैक्सी-मैक्सी यूनियन के पदाधिकारी और व्यवसायी भटवाड़ी रोड पर एकत्रित हुए. जहां से विश्व पर्यटन दिवस के विरोध में व्यवसायियों ने पर्यटन विभाग कार्यालय और उसके बाद जिला कलक्ट्रेट तक प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जुलूस प्रदर्शन किया. साथ ही पर्यटन मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उसके बाद जिला कलेक्ट्रेट गेट पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया. चारधाम यात्रा से जुड़े व्यवसायियों का कहना है कि यात्री चारधाम यात्रा के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं, उसके बाद उन्हें देवास्थानम बोर्ड के ई-पास के लिए कई स्थानों पर रोका जा रहा है. इस कारण यात्रियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है.

पढ़ें-'हारा हुआ योद्धा' जिताएगा 2022 का रण !, दांव पर है हरीश रावत की 'साख'

जिला होटल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, सचिव रविन्द्र नेगी, पूर्व अध्यक्ष अजय पुरी का कहना है कि देवास्थानम बोर्ड के ई-पास अक्टूबर तक बुक हो गये हैं. इस कारण अब चारधाम यात्रा की बुकिंग कैंसिल होने लगी है. यात्रियों को एक धाम का पास मिल रहा तो अन्य धाम के दर्शन यात्री नहीं कर पा रहे हैं. इस कारण यात्रियों को परेशानी हो रही है. जिसका असर होटल व्यवसायियों पर भी पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details