उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना के विमान की सफल लैंडिंग - AN 32 विमान ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर टेक ऑफ किया

भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को लेकर लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच बुधवार को भारतीय वायु सेना के मालवाहक AN 32 विमान ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर टेक ऑफ और लैंडिंग का अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान विमान में सवार कोई भी अधिकारी और जवान नहीं उतरा और यह एक सफल लैंडिंग रही.

uttarkashi news
मालवाहक AN 32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर किया टेक ऑफ.

By

Published : Jun 10, 2020, 4:47 PM IST

Updated : Jun 10, 2020, 5:41 PM IST

उत्तरकाशी: एक ओर जहां भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. बुधवार को भारतीय वायु सेना के मालवाहक AN 32 विमान ने उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर टेक ऑफ और लैंडिंग का अभ्यास किया. इस अभ्यास के दौरान विमान में सवार कोई भी अधिकारी और जवान नहीं उतरा. यहां से विमान अपने एयर बेस कैंप के लिए रवाना हो गया.

बता दें कि भारत चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा के मध्यनजर चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी बहुत ही महत्वपूर्ण है. इसलिए इस हवाई पट्टी पर भारतीय वायु सेना पिछले दो सालों से लगातार अपने विमानों का अभ्यास करवा रहा है. अगर AN 32 विमान की बात करें तो एक साल में वायुसेना के मालवाहक विमान का चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर यह दूसरा अभ्यास है. इससे पहले सितंबर 2018 को AN 32 मालवाहक विमान ने चिन्यालीसौड़ में टेक ऑफ और लैंडिंग का अभ्यास किया था.

मालवाहक AN 32 विमान ने चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर किया टेक ऑफ.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन इफेक्ट: आर्थिक तंगी से गुजर रहे लोग, गहने बेचने को मजबूर

वहीं चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी से अंतरराष्ट्रीय सीमा की दूरी महज 125 से 130 किमी के बीच है. इसलिए यह हवाई पट्टी सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. भारतीय वायु सेना गत वर्ष चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी में लड़ाकू विमानों के टेक ऑफ और लैंडिंग सहित सामान छोड़ने का ऑपरेशन गगन शक्ति नाम से अभ्यास कर चुका है.

Last Updated : Jun 10, 2020, 5:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details