उत्तरकाशी: नगर क्षेत्र में पति-पत्नी ने अपने घर के अलग-अलग कमरों में फांसी लगाकार आत्महत्या कर ली. आत्महत्या की खबर मिलते ही शहर में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. दंपति के आत्महत्या करने के कारणों का अभी पता नहीं चला है. जानकारी अनुसार, रामलीला मैदान के समीप रहने वाले शेर खान (35 वर्ष) पुत्र खान मोहम्मद और उसकी पत्नी ममता (30 वर्ष) ने आज दोपहर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली.
बताया जा रहा है कि शेर खान रामलीला मैदान में जूस बेचता था. एसआई कोतवाली उत्तरकाशी गंभीर सिंह तोमर ने कहा पौने तीन बजे परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो एक कमरे में शेर खान फंदा से लटका मिला. जबकि दूसरा कमरा अंदर से बंद था. जिसका दरवाजा तोड़ने पर वहां शेर खान की पत्नी ममता भी पंखे से लटकी मिली.पुलिस आनन-फानन में दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.