उत्तरकाशी: उत्तराखंड सरकार ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने का आदेश दिया है. लेकिन पहाड़ों में ऑनलाइन क्लास तभी संभव हैं, जब छात्र-छात्राओं के गांव में नेटवर्क सुविधा उपलब्ध होगी. शिक्षकों का कहना है कि उन्होंने ऑनलाइन क्लास की तैयारी पूरी कर ली है. लेकिन छात्र-छात्राओं के गांव में नेटवर्क सुविधा ना होने के कारण बच्चे इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
शिक्षा विभाग ने फरमान जारी कर सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन क्लास की सुविधा देने का ऐलान किया था. लेकिन ऑनलाइन क्लास पहाड़ों पर तभी संभव हैं, जब छात्र-छात्राओं के गांव में नेटवर्क की उपलब्धता होगी.