उत्तरकाशीःजिले में देर रात से मूसलाधार बारिश हो रही है. जिससे भटवाड़ी बाजार में एक बार फिर से भूस्खलन सक्रिय हो गया है. भूस्खलन के कारण सोमवार सुबह करीब 2 घंटे तक गंगोत्री हाईवे बंद रहा. जिसे बीआरओ ने आवाजाही के लिए खोल दिया है, लेकिन अभी खतरा टला नहीं है. क्योंकि, इस स्लाइड जोन का समय पर ट्रीटमेंट न होने के कारण मकानों और दुकानों को खतरा पैदा हो गया है.
बता दें कि साल 2013 की आपदा में भटवाड़ी बाजार में पहाड़ी से हुए भूस्खलन के कारण कई मकान और दुकानें जमीदोज हो गई थी. वहीं, रविवार देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण भटवाड़ी बाजार के पास फिर भूस्खलन हुआ है. जिसने स्थानीय लोगों में एक बार फिर से 2013 की आपदा की खौफनाक यादें ताजा कर दी है. स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट हो जाता तो आज ये खतरा पैदा नहीं होता.