उत्तरकाशी: जिले में भारी बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शुक्रवार देर रात जनपद में हुई मूसलाधार बारिश के कारण भटवाड़ी ब्लॉक के साल्ड गांव में लकड़ी का मकान क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय मकान में सो रहे लोग किसी तरह अपनी जान बचाने में कामयाब हुए. घटना के बाद पीड़ित परिवार ने पंचायत भवन में शरण ले ली है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर पीड़ित परिवार को समय रहते प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिल जाता तो भारी बारिश के बीच पीड़ित लकड़ी के जर्जर मकान में रहने को मजबूर ना होते.
भटवाड़ी ब्लॉक के साल्ड गांव में सुनील राणा का परिवार उस समय बाल-बाल बचा, जब देर रात सोते समय तेज बारिश की वजह से मकान की दीवारों में दरारें पड़ गईं. राजस्व उपनिरीक्षक गुलाब सिंह पंवार ने बताया कि क्षति का आकलन किया जा रहा है, साथ ही पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर राहत भी दी जा रही है.