उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चारधाम यात्रा: होटल व्यापारियों ने पर्यटन मंत्री से की बात, आर्थिक पैकेज की मांग - चारधाम यात्रा 2020

पर्यटन मंत्री से बातचीत में होटल व्यापारियों ने आर्थिक पैकेज देने की मांग की है.

economic package
होटल व्यापारियों ने पर्यटन मंत्री से की बात

By

Published : Apr 20, 2020, 7:40 PM IST

Updated : Apr 20, 2020, 9:50 PM IST

उत्तरकाशी: लॉकडाउन के चलते चारधाम यात्रा पर लगी रोक से परेशान होटल व्यवसायियों ने पर्यटन मंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखी. पर्यटन मंत्री से हुई वार्ता में होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने टैक्स और बिजली, पानी के बिल में रियायत देने की मांग सामने रखी. होटल एसोसिएशन का कहना है कि चारधाम यात्रा पर रोक के कारण उनके सामने कई समस्याएं विकराल रूप ले चुकी हैं. जिसको लेकर प्रदेश सरकार को उचित कदम उठाना चाहिए.

होटल एसोसिएशन उत्तरकाशी के अध्यक्ष के मुताबिक जनसंवाद कार्यक्रम के तहत उन्होंने चारधाम यात्रा स्थगित होने पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के सामने अपनी समस्याओं को रखा. जिसपर प्रतिक्रिया देते हुए पर्यटन मंत्री ने पर्यटन और होटल व्यवसाय से जुड़े लोगों की समस्या को मुख्यमंत्री के सामने रखने का आश्वासन दिया.

होटल व्यापारियों ने पर्यटन मंत्री से की बात

ये भी पढ़ें:बदरी-केदार धाम के इतिहास में पहली बार 15 दिन लेट खुलेंगे कपाट, जानें बड़ी वजह

होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा ने बताया कि चारधाम यात्रा के दौरान हुए नुकसान को लेकर उन्होंने पर्यटन मंत्री के सामने आर्थिक पैकेज की मांग रखी है. साथ ही होटल व्यापारियों को लॉकडाउन अवधि के दौरान टैक्स में छूट देने की मांग भी रखी गई है.

Last Updated : Apr 20, 2020, 9:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details