उत्तरकाशी: कोरोना महामारी के बीच देशभर में 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है. वहीं, प्रदेश में लॉकडाउन के बीच चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. लॉकडाउन के कारण इस पर चारधामा यात्रा में काफी कम लोगों के पहुंचने की संभावना है. जिसके कारण होटल व्यवसाय प्रभावित होने की आशंका है.
होटल व्यवसाय पर लॉकडाउन का असर. लॉकडाउन के कारण यात्रियों के आने पर पूर्णत प्रतिबंध है. उत्तरकाशी में होटल व्यवसाय पूरी तरह चारधाम यात्रा पर निर्भर रहता है. वहीं, चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों की तरफ से होटल की बुकिंग लगातार कैंसिल की जा रही है. जिसके कारण होटस व्यवसायियों को बुकिंग का पैसा वापस लौटाना पड़ रहा है.
पढ़ें:कोरोना संकट में महादान: हिमालय चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 15 लाख रुपये
उत्तरकाशी में गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के रूटों और धामों में करीब 1000 से अधिक छोटे और बड़े होटल हैं. चारधाम यात्रा के लिए दिसंबर-जनवरी में ही मई और जून महीने की पूरी बुकिंग हो चुकी थी. लॉकडाउन के कारण यात्रि लगातार बुकिंग कैंसिल कर रहे हैं. वहीं, कई होटल व्यवसायियों का कहना है कि वे बुकिंग का पैसा होटलों की रिपेयरिंग में इस्तेमाल कर चुके हैं. जिस कारण अब यात्रियों का पैसा वापस लौटाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
उत्तरकाशी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा का कहना है कि कई होटल व्यवसायियों ने बुकिंग के पैसों का प्रयोग होटल की रिपेयरिंग में लगा दिए हैं. लॉकडाउन के कारण बुकिंग कैंसिल होने से अब रिफंड करना एक बड़ी चुनौती है.