उत्तरकाशी: पीएमजीएसवाई के तहत बग्याल गांव के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है. जहां विभाग की लापरवाही कोटबंगला और खांड गांव के ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. सड़क निर्माण के लिए विभाग ने गांव के पुराने गदेरों को बंद कर दिया था. जिस कारण करीब 20 मिनट की तेज बारिश से ग्रामीणों के घरों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उनके घरों में मलबे वाला पानी घुस रहा है, जिसके चलते काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
कोटबंगला गांव के ग्रामीणों ने बताया कि पीएमजीएसवाई के तहत बग्याल गांव के लिए सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण के दौरान विभाग ने गांव के पुराने गदेरों को बंद कर दिया था. जिस कारण बारिश का पूरा पानी मलबे के साथ कोटबंगला के लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे कई मकानों में दरारें भी पड़ गई हैं.