उत्तरकाशीःकोरोना की जंग में होमगार्ड के सिपाही पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर मैदान में डटे हैं. ज्यादातर होमगार्ड के सिपाही 50 और 55 से ज्यादा उम्र के हैं. उम्र के इस पड़ाव में भी परिवार पालने के लिए ड्यूटी निभा रहे हैं. शनिवार को भी एक होमगार्ड दिन की ड्यूटी कर वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक बेहोश हो गए. जिन्हें पुलिसकर्मियों ने तत्काल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.
जानकारी के मुताबिक, तिलोथ पुल पर तैनात होमगार्ड सिपाही रामगोपाल सिंह (56) शनिवार को दिन की ड्यूटी कर करीब 2 बजे वापस घर लौट रहे थे. तभी अचानक तिलोथ पुल से कुछ दूरी पर गश खाकर गिर गए. मौके पर मौजूद पुलिस कर्मी उन्हें अस्पताल ले गए. होमगार्ड के जवान उम्र के इस पड़ाव पर भी परिवार को चलाने के लिए रोज ड्यूटी देनी पड़ती है. क्योंकि, होमगार्ड जवानों को रोजाना मेहनताना दिया जाता है.