उत्तरकाशी:गोविंद पशु वन्य जीव विहार में पहली बार हिमालयन तिब्बती भेड़िया ट्रैस हुआ है. यह उत्तराखंड में पहला मामला है, जब किसी वन्य जीव विहार में तिब्बती भेड़िया किसी कैमरे में कैद हुआ है. इसके साथ ही पहली बार गोविंद पशु वन्य जीव विहार में स्नो लेपर्ड सहित भूरा भालू और उड़न गिलहरी भी कैमरे में कैद हुए हैं. वन विभाग विहार के कर्मी पहली बार दुर्लभ प्रजाति के जीव पाए जाने से उत्साहित नजर आ रहे हैं.
गोविंद वन्य जीव विहार में पहली बार कैमरे में कैद हुआ हिमालयन तिब्बती भेड़िया, उड़न गिलहरी भी दिखी - गोविंद पशु वन्य जीव विहार
वन विभाग के लिए अच्छी खबर है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में पहली बार हिमालयन तिब्बती भेड़िया कैमरे में कैद हुआ है. उत्तरकाशी के गोविंद पशु वन्य जीव विहार में वन विभाग ने कई कैमरे लगाए थे, जिसमें पहली बार कोई हिमालयन तिब्बती भेड़िया ट्रैस किया गया है.
उत्तरकाशी में गंगोत्री नेशनल पार्क में उच्च हिमालयी क्षेत्रों के वन्य जीव प्रजातियों की तस्वीरें सामने आती रही हैं. जनपद के मोरी ब्लॉक में स्थित गोविंद पशु वन्य जीव विहार में कभी भी दुर्लभ वन्य जीवों के विचरण में सही जानकारी नहीं मिल पाई थी, लेकिन अब गोविंद पशु वन्य जीव विहार में पहली बार तिब्बतियन भेड़िया की तस्वीरें सामने आई हैं. विहार के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में वन विभाग सहित भारतीय वन्य जीव संस्थान की ओर से करीब 50 से 60 कैमरे लगाए गए थे.
वन विभाग के कैमरे में पहली बार गोविंद पशु वन्य जीव विहार में हिमालयन भेड़िया की तस्वीर कैद की गई है. उत्तरकाशी वन प्रभाग के डीएफओ डीपी बलोनी ने बताया कि सूपिन रेंज के पूर्व में रेंज अधिकारी ज्वाला प्रसाद ने खुद ही गोविंद पशु वन्य जीव विहार में कैमरे में लगाए थे. जिसमें हिमालयन भेड़िया की तस्वीर कैद हुई थी. सहायक वन संरक्षक ज्वाला प्रसाद गौड़ ने बताया कि उत्तराखंड में पहली बार हिमालयन तिब्बती भेड़िया की तस्वीर कैद हुई है. वहां पर स्नो लेपर्ड सहित उड़न गिलहरी की तस्वीरें भी कैद हुई हैं.