उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी में भी दौड़ेंगे हाईटेक पेट्रोलिंग वाहन, इमरजेंसी में तुरंत मिलेगा रिस्पॉन्ड - Uttarkashi Highway Patrol Vehicle

उत्तरकाशी की सड़कों पर अब पुलिस हाईवे पेट्रोल की गाड़ियां गश्त करेंगी. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले में चार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराए गए हैं.

Highway patrolling vehicles
उत्तरकाशी में भी दौडेंगी हाईवे पेट्रोलिंग वाहन

By

Published : Mar 3, 2022, 3:25 PM IST

उत्तरकाशी: मैदानी जिलों की तरह अब उत्तरकाशी की सड़कों पर भी पुलिस हाईवे पेट्रोल की गाड़ियां गश्त करती नजर आएंगी. उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय की ओर से जिले में चार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन उपलब्ध कराए गए हैं. पुलिस अधीक्षक पीके राय ने इसका विधिवत उद्घाटन किया. इन वाहनों से सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलेगी.

एसपी पीके राय ने आधुनिक सुविधा से लैस तीन वाहनों को पुलिस कार्यालय उत्तरकाशी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इन सभी वाहनों को अलग-अलग चार रूट निर्धारित किए गए हैं. वाहन नंबर 1 को नगुण बैरियर से धरासू बैंड-देवीधार-राड़ी टॉप तक, वाहन नंबर 2 देवीधार-डुण्डा-उत्तरकाशी बाजार-मनेरी-भटवाड़ी क्षेत्र, वाहन नंबर 3 राडी टॉप-बडकोट-जानकीचट्टी-नौगांव क्षेत्र और वाहन नंबर 4 डामटा-नौगांव-पुरोला-मोरी क्षेत्र के हाईवे पर गश्त करेंगी.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड STF ने दिल्ली से पकड़े दो साइबर ठग, 19 लाख की धोखाधड़ी के मामले में थी तलाश

एसपी पीके राय ने कहा पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा पहाड़ी राजमार्गों पर सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश, सुरक्षित, सुव्यवस्थित व निर्बाध यातायात प्रबंधन के साथ-साथ हाईवे पर होने वाले अपराधों की रोकथाम के लिये जनपद उत्तरकाशी पुलिस को चार हाईवे पेट्रोलिंग वाहन आवंटित किये गए हैं.

उन्होंने कहा कि हाईवे पेट्रोलिंग वाहन (स्कॉर्पियो) आरटी सेट, लोकेशन ट्रकिंग डिवाइस, फर्स्ट एड बॉक्स, ब्रीथ एनालाइजर, स्पीड रडार गन, ड्रैगन लाइट व बेसिक रेस्क्यू डिवाइसेज से लैस है, जो हाईवे पर किसी भी सड़क दुर्घटना, अपराध एवं अन्य आपातकालीन स्थिति में तुरन्त रिस्पांड करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details