उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: उच्च शिक्षा राज्य मंत्री ने किया मोरी विकासखंड का दौरा - Sankri Natwad Motorway

उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने आज उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे मोरी विकासखंड का दौरा किया, जहां स्थानीय छात्रों ने उनसे यहां एक महाविद्यालय खोलने कि मांग की है.

Uttarkashi
उच्च राज्य शिक्षा मंत्री ने किया मोरी विकासखंड का दौरा

By

Published : Jul 3, 2020, 8:49 PM IST

उत्तरकाशी: उच्च राज्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने आज उत्तरकाशी जनपद के दूरस्थ हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे मोरी विकासखंड का दौरा किया है. जहां स्थानीय लोगों और छात्रों ने उनसे क्षेत्र में एक महाविद्यालय खोलने कि मांग की है, क्योंकि यहां के छात्र- छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए घर से करीब 200 से 400 किमी दूर उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय या देहरादून का रुख करना पड़ता है.

वहीं, स्थानीय छात्र-छात्राओं की मांग पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने मोरी में राजकीय महाविद्यालय खोलने की घोषणा की और एसडीएम को निर्देश दिए कि एक महीने के भीतर महाविद्यालय के लिए भूमि चयनित की जाए. जिससे कि आगे की प्रक्रिया पूरी की जा सके. इस अलावा उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते हुए जल्द ही सभी बदहाल स्कूलों की सूची बनाकर शासन को सौंपने के निर्देश भी दिए.

पढ़े-बुजुर्ग हरदा के प्रदर्शनों का जोर, उत्तराखंड में अकेले संभाली है कांग्रेस की डोर

बता दें, उत्तरकाशी के जिला प्रभारी मंत्री जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं, जिस क्रम में उन्होंने शुक्रवार को मोरी के नैटवाड़ सहित सांकरी और पुरोला का दौरा किया. जहां पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुरोला में महाविद्यालय का निरीक्षण कर कहा कि यहां प्रवक्ताओं की कमी जल्द ही दूर की जाएगी. साथ ही इस मौके पर उन्होंने सांकरी नैटवाड़ मोटर मार्ग की बदहाल स्थिति पर नाराजगी भी जाहिर की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details