उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मासूमों के ऊपर मंडराता खतरा, शिकायत पर नहीं हो रही सुनवाई, जिम्मेदार दे रहे ये दलील

खरसाली गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से जा रही 11केवी की हाईटेंशन लाइन हादसों को दावत दे रही है. ग्रामीणों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारियों को बताने के बाद भी समस्या पर गौर नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द लाइन को हटाने के लिए उचित कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

high tension wire passing over school
विद्यालय के ऊपर से 11 केवी की हाईटेंशन तार गुजर रही

By

Published : May 13, 2023, 1:27 PM IST

उत्तरकाशी: बड़कोट तहसील के खरसाली गांव में राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से 11केवी की हाईटेंशन तार गुजर रही है. जिसको हटाने के लिए स्थानीय ग्रामीण कई बार स्थानीय विधायक सहित ऊर्जा निगम के अधिकारियों गुहार लगा चुके हैं. लेकिन कोई कार्रवाई आज तक ना होने से ग्रामीणों में रोष है. ग्रामीणों का कहना है कि हाईटेंशन लाइन हादसों को दावत दे रही है, इसके बावजूद जिम्मेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं. बड़कोट ऊर्जा निगम के एसडीओ का कहना है कि लिखित शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

हादसों को दावत दे रही हाईटेंशन लाइन : खरसाली गांव के सुशील तोमर ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय के ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रही है. जिससे कभी भी बड़े हादसा हो सकता है. वहीं स्कूल के समीप गांव का पंचायती चौकी भी स्थित है. जहां पर 12 गांव के लोग सोमेश्वर देवता के मेले का आयोजन करते हैं. बरसात में हाईटेंशन तारों से और अधिक खतरा बना रहता है.
यह भी पढ़ें:देहरादून और मसूरी में पर्यटन को लगेंगे पंख, इको पार्क और पार्किंग को लेकर कवायद तेज

लिखित में नहीं मिली शिकायत: उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही प्रशासन और ऊर्जा निगम हाईटेंशन लाइन को हटाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाता है, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. जबकि गांव में करीब 250 से अधिक परिवार रहते हैं, जो समस्या को लेकर लामबंद हो रहे हैं. वहीं बड़कोट ऊर्जा निगम के एसडीओ गिरिराज का कहना है कि अभी तक किसी ने भी लिखित में शिकायत नहीं दी है. लिखित शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details