उत्तरकाशीः सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर हाई पावर कमेटी इनदिनों ऑल वेदर रोड परियोजना के पर्यावरणीय, सामाजिक प्रभाव का आकलन कर रही है. इसी कड़ी में कमेटी के पदाधिकारियों ने ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत उत्तरकाशी जिले के नालू पानी, सिल्क्यारा समेत यमुनोत्री रोड का बारीकी से किया. वहीं, पर्यावरणीय कमेटी ऑल वेदर रोड के तहत पर्यावरणीय मानकों, लैंड स्लाइड की समस्याओं और उसके समाधान की रिपोर्ट तैयार कर सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी.
सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित पर्यावरणीय हाई पावर कमेटी के अध्यक्ष और सदस्यों ने ऑल वेदर रोड परियोजना के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान टीम ने नालू पानी, सिल्क्यारा में सुरंग निर्माण कार्यों और डंपिंग जोन समेत अन्य कार्यों का जायजा लिया. साथ ही बड़कोट के सिल्क्यारा सुरंग के डंपिंग जोन और यमुनोत्री मार्ग पर ऑलवेदर के तहत चल रहे कार्यों को भी देखा.