उत्तरकाशी: जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितताओं की चल रही जांच पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में एक जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा था. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने हाईकोर्ट की इस रोक का स्वागत किया है और कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.
जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने फोन पर दी जानकारी में बताया कि हाईकोर्ट की ओर से जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में चल रही वित्तीय अनियमितताओं की जांच पर रोक लगा दी है. इस आदेश की कॉपी उनके वकील के पास उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.