उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी: जिला पंचायत ऑफिस में वित्तीय अनियमितताओं मामला, हाईकोर्ट ने जांच पर लगाई रोक - वित्तीय अनियमितताओं मामला

जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण के मुताबिक बुधवार को हाईकोर्ट की ओर से जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में चल रही वित्तीय अनियमितताओं की जांच पर रोक लगा दी है.

Uttarkashi District Panchayat Office
जिला पंचायत कार्यालय

By

Published : Dec 9, 2020, 9:15 PM IST

उत्तरकाशी: जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में वित्तीय अनियमितताओं की चल रही जांच पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है. जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में एक जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन वित्तीय अनियमितताओं की जांच कर रहा था. वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष ने हाईकोर्ट की इस रोक का स्वागत किया है और कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने फोन पर दी जानकारी में बताया कि हाईकोर्ट की ओर से जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में चल रही वित्तीय अनियमितताओं की जांच पर रोक लगा दी है. इस आदेश की कॉपी उनके वकील के पास उपलब्ध है. साथ ही उन्होंने कोर्ट के आदेश का स्वागत करते हुए कहा कि उन्हें कोर्ट पर पूरा भरोसा है.

पढ़ें-उत्तराखंड: पहले चरण में 20% लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, 93 हजार लोग चिन्हित

बता दें कुछ दिनों पहले जिला पंचायत सदस्य जखोल हाकम सिंह रावत ने मुख्यमंत्री से जिला पंचायत कार्यालय उत्तरकाशी में वित्तीय अनिमितताओं की लिखित शिकायत की थी. जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से गढ़वाल आयुक्त को जांच के आदेश दिए थे. उसके बाद आयुक्त ने जिला प्रशासन को जांच के निर्देश दिए थे. जिला प्रशासन की टीम के द्वारा वित्तीय अनियमितताओं की जांच के तहत जिला पंचायत कार्यालय के तीन अनुभाग भी सीज किये गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details