उत्तरकाशीःगंगोत्री, यमुनोत्री और हर्षिल घाटी में एक बार फिर से बर्फबारी शुरू हो गई. देर शाम तक हर्षिल घाटी समेत बड़कोट और मोरी तहसील के ऊंचाई वाले इलाकों के गांवों ने बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली है. जबकि, निचले इलाकों में बारिश से तामपान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. ऐसे में हाड कंपा देने वाली ठंड के बीच अलाव ही एक मात्र सहारा बना हुआ है.
बता दें कि हर्षिल घाटी में मंगलवार दोपहर बाद से ही जमकर बर्फबारी हो रही है. जिससे घाटी के करीब 8 गांवों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसके साथ ही गंगोत्री औए यमुनोत्री धाम में बर्फबारी के बाद पूरे इलाके में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है. पर्यटकों भी बर्फबारी का जमकर लुत्फ उठा रहे हैं. जबकि, काश्तकारों के चेहरों पर रौनक लौटी है.