उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/चमोली. देवभूमि में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में अब बर्फबारी ने रफ्तार पकड़ ली है. चारों धामों में जमकर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी से आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. साथ ही बर्फ से चोटियां ढक चुकी हैं. कुदरत का यह खूबसूरत नजारा मन मोह रहा है.
उत्तरकाशी में मंगलवार को गंगोत्री धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. देर रात हर्षिल घाटी के मुखबा, धराली, हर्षिल, बगोरी के पहाड़ बर्फ से ढक गए. बुधवार दोपहर तक हर्षिल घाटी में करीब आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है. वहीं उत्तरकाशी जिले के निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं बर्फबारी के कारण ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कतें शादी समारोह में हो रही हैं. गंगोत्री धाम में मंगलवार शाम को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. वहीं बदरीनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. जिससे वहां की पहाड़ियां भी बर्फ से ढक गई हैं.