उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंडः चारों धाम में जमकर हो रही बर्फबारी, सफेद चादर से ढकी चोटियां

उत्तराखंड के पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी है. चारधाम में भी पहाड़ियां सफेद चादर से ढक गई हैं. बर्फबारी की वजह से जनजीवन प्रभावित है.

four-dhams
बर्फबारी

By

Published : Nov 27, 2019, 2:48 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 3:15 PM IST

उत्तरकाशी/रुद्रप्रयाग/चमोली. देवभूमि में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में अब बर्फबारी ने रफ्तार पकड़ ली है. चारों धामों में जमकर बर्फबारी हो रही है. भारी बर्फबारी से आम जनजीवन भी प्रभावित हो गया है. साथ ही बर्फ से चोटियां ढक चुकी हैं. कुदरत का यह खूबसूरत नजारा मन मोह रहा है.

चारधाम में जमकर बर्फबारी.

उत्तरकाशी में मंगलवार को गंगोत्री धाम और ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हुई. देर रात हर्षिल घाटी के मुखबा, धराली, हर्षिल, बगोरी के पहाड़ बर्फ से ढक गए. बुधवार दोपहर तक हर्षिल घाटी में करीब आधा फीट तक बर्फ जम चुकी है. वहीं उत्तरकाशी जिले के निचले इलाकों में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वहीं बर्फबारी के कारण ग्रामीणों को सबसे ज्यादा दिक्कतें शादी समारोह में हो रही हैं. गंगोत्री धाम में मंगलवार शाम को सीजन की दूसरी बर्फबारी हुई. वहीं बदरीनाथ धाम और यमुनोत्री धाम में भी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है. जिससे वहां की पहाड़ियां भी बर्फ से ढक गई हैं.

यह भी पढ़ेंः चक्रव्यूह लीला में अभिमन्यु का वध देखकर छलक उठी श्रद्धालुओं की आंखें

केदारनाथ धाम में 2 फीट तक बर्फ जमी
केदारनाथ धाम में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है. जिस कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी पुनर्निर्माण कार्य ठप पड़े हैं. मंगलवार सुबह से ही केदारनाथ में मौसम खराब हो गया था, जिसके बाद मंगलवार शाम को केदारनाथ धाम में बर्फबारी शुरू हो गई, जोकि अभी तक जारी है. केदारनाथ धाम में दो फीट तक बर्फ जम चुकी है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 3:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details