उत्तरकाशीः गंगा और यमुना घाटी में बीते रोज जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि से जहां किसानों के खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गईं तो आंधी ने कई घरों की छतें उड़ा दीं. ग्रिड फेल हो जाने से बिजली गुल हो गई. इसके बाद नैनबाग सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति करनी पड़ी.
जिले में गुरुवार शाम को कुछ देर बादल जमकर बरसे तो वहीं, आंधी तूफान ने भी कहर बरपाया. जिला मुख्यालय के बड़ेथी गांव में पोखू देवता मंदिर के पास एक मकान पर पेड़ गिर गया. घर में मौजूद लोग बाल-बाल बचे. बड़कोट के पालर गांव में पेड़ टूटने से दो मंजिला भवन क्षतिग्रस्त हो गया. इन परिवारों को अन्य ग्रामीणों के घरों में शरण लेनी पड़ी. ज्ञानशू में तीन घरों की छतें उड़ गईं.