उत्तरकाशी: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश कहर बरपा रही है. भारी बारिश के कारण पहाड़ का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. बुधवार को उत्तरकाशी जिले में मूसलाधार बारिश हुई है, जिसकी वजह से पूरे में जलभराव की स्थिति बन गई है. वहीं, कई जंगहों पर बाढ़ जैसे हालत बन गए थे. इस दौरान सड़क पर खड़ी एक स्कूटी पानी के तेज बहाव में बह गई.
शहर में सबसे ज्यादा बुरा हाल वार्ड नम्बर-आठ में जोशियाड़ा इलाके में देखने को मिला. यहां कालेश्वर मार्ग पर बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. यहां लोगों के घरों में पानी घुस गया था. बारिश के पानी से लोगों के घरों में रखा सारा सामान भी खराब हो गया था. इस दौरान गली में खड़ी एक स्कूटी भी बह गई थी, जो करीब 10 मीटर दूर जाकर मिली.