उत्तरकाशी: रविवार शाम से उत्तरकाशी जिला मुख्यालय और आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश जारी है. जिसके कारण कई स्थानों पर गाड़-गदेरे उफान पर आ गये हैं. जिससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जानकारी के अनुसार निराकोट गांव के दोनों ओर बहने वाले गदेरे अचानक उफान पर आने के कारण निराकोट और नीचे मांडो गांव में बाढ़ जैसी स्थित बन गई. वहीं सूचना मिलने पर जिला प्रशासन सहित आपदा प्रबधन विभाग के आला अधिकारी बचाव टीम के साथ मौके पर पहुंच गई है. मांडो और निराकोट गांव में कई ग्रामीणों ने अपने घर छोड़कर अन्य घरों में शरण ले ली है. साथ ही मांडो गांव में पुल बहने के साथ ही सड़क पर खड़े वाहनों के बहने की सूचना है.