उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

भारी बारिश के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री हाइवे बाधित, ग्रामीणों ने बदला नाले का रुख

भारी बारिश के कारण पौड़ी और उत्तरकाशी जिले में जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर भी मलबा आने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी के सांसद आदर्श ग्राम बौन में अफरा-तफरी का माहौल बना है.

भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त.

By

Published : Jul 9, 2019, 5:44 PM IST

उत्तरकाशी: प्रदेश में मानसून की दस्तक के बाद कई जिलों में भारी बारिश जारी है. उत्तरकाशी और पौड़ी में बारिश के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं, गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग पर भी मलबा आने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त.

भारी बारिश के चलते उत्तरकाशी के सांसद आदर्श ग्राम बौन में अफरा-तफरी का माहौल बना है. पानी के तेज बहाव के कारण पत्थर बहकर आ रहे हैं. ग्रामीणों के घरों और गौशालाओं में मलबा घुसने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी प्रकार नाले के बहाव का रुख बदल कर हालात को संभालने की कोशिश की.

पढ़ें:तालाब में डूबा बहनों का इकलौता भाई, घर में पसरा मातम

उत्तरकाशी के चुंगी बड़ेथी में बीते सोमवार शाम से ही गंगोत्री हाइवे बंद है. जिसके बाद प्रशासन ने मनेरा बाइपास से रूट डायवर्ट किया. वहीं, यमुनोत्री हाइवे भी तलोग के पास भारी मलबा आने के कारण ठप रहा. एनएच कर्मचारियों को मार्ग खोलने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा. पहाड़ी से अचानक मलबा आने के कारण वाहनों की आवाजाही पर खतरा बना हुआ है.

पौड़ी जिलाधिकारी धीराज सिंह ने बताया कि मौसम विभाग की तरफ से 48 घटें के अलर्ट के बाद सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. सभी अधिकारियों को अपने स्तर पर सावधानी बरतने के दिशा-निर्देश दिए गए हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और ग्रामीण मार्गों को तुरंत खुलवाने के लिए 46 जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details