उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 'हार्ट केयर' रखेगा यात्रियों के दिल का ख्याल, मिलेगी हर सुविधा - हार्ट केयर सेंटर यमुनोत्री

तीर्थयात्रियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा मंदिर समिति के रुपयों से यमुनोत्री पैदल ट्रैक पर जानकीचट्टी से करीब एक किमी आगे हार्ट केयर सेंटर का निर्माण करवाया गया है. जहां पर अस्पताल कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है.

यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हार्ट केयर सेंटर

By

Published : Jun 3, 2019, 6:13 PM IST

उत्तरकाशी: चारधाम यात्रा के दौरान अक्सर हार्ट अटैक या सांस संबंधी समस्या के चलते यात्रियों की मौत की खबरें आती रहती हैं. जिसको रोकने के लिए यमुनोत्री में हार्ट केयर सेंटर का निर्माण करवाया गया है. जहां यमुनोत्री की यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी समस्या से जूझ रहे यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी.

इस साल यात्रियों की सुविधा के लिए यमुनोत्री पैदल मार्ग पर हार्ट केयर सेंटर का निर्माण करवाया गया है. जिसमें यात्रियों को टेलीविजन और स्लाइड शो के जरिए दिल से संबंधी जानकारी दी जाएगी. बता दें कि यमुनोत्री पैदल मार्ग पर ज्यादा चढ़ाई होने के कारण यात्रियों को हृदय और सांस संबंधी समस्याओं से जूझना पड़ता है.

तीर्थयात्रियों को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा मंदिर समिति के रुपयों से यमुनोत्री पैदल ट्रैक पर जानकीचट्टी से करीब एक किमी आगे हार्ट केयर सेंटर का निर्माण करवाया गया है. जहां पर अस्पताल कर्मियों की नियुक्ति कर दी गई है.

डीएम डॉ. आशीष चौहान का कहना है कि सेंटर की शुरुआत कर दी गई है. जिन यात्रियों को यमुनोत्री पैदल ट्रैक पर चढ़ाई के दौरान दिक्कतें आएंगी, उनके लिए सभी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं हार्ट केयर सेंटर में रहेंगी.

इसके साथ ही सेंटर की शाखा के रूप में पैदल ट्रैक के मुख्य पड़ावों पर भी स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहेंगे. ये कर्मचारी यात्रियों को स्वास्थ्य संबंधी डॉक्टरी सलाह भी देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details