उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ की दर्दनाक तस्वीरः 10 KM पैदल डंडी-कंडी के सहारे गर्भवती को पहुंचाया सड़क तक, मिली 'शूल' सी चुभन

मोरी ब्लॉक के गंगाड़ गांव की एक गर्भवती महिला को 10 किमी. डंडी कंडी से सड़क मार्ग तक पहुंचाया गया.

health-services-deteriorating-in-mori-block
मोरी ब्लॉक में लचर होती स्वास्थ्य सेवाएं

By

Published : Apr 25, 2020, 4:10 PM IST

Updated : May 26, 2020, 4:01 PM IST

पुरोला: जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं का किस कदर टोटा है, इसकी बानगी मोरी विकासखंड के सुदूरवर्ती गांव में देखने को मिल रही है. यहां एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा होने पर 10 किलोमीटर डंडी-कंडी में उठाकर अस्पताल पहुंचाना पड़ा. लेकिन इस बीच वह अपने होने वाले बच्चे को हमेशा के लिए खो बैठी.

मामला मोरी ब्लॉक के गंगाड़ गांव का है, जहां प्रसव से कराह रही एक महिला को ग्रामीणों ने 10 किमी. पैदल डंडी पर उठा कर सड़क मार्ग तक पहुंचाया. जिसके बाद आपातकालीन सेवा 108 को मामले की जानकारी दी गई, मगर ये सेवा भी महिला की मदद के लिए समय से मौके पर नहीं पहुंची. जिसके बाद एक प्राइवेट वाहन के जरिए महिला को पीएचसी मोरी पहुंचाया गया. जहां महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया,. फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.

पहाड़ की दर्दनाक तस्वीर

टिहरी DM ने राज्य सरकार को लिखा पत्र, कमलेश का शव जल्द वापस लाने की मांग

घटना के बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र में लचर स्वास्थ्य व्यवस्था पर रोष जताया. क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता दुर्गेश लाल ने बताया कि मोरी ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाएं लगातार लचर हो रही हैं, जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है.

Last Updated : May 26, 2020, 4:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details