उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्वास्थ्य विभाग को मिलीं चार एम्बुलेंस, जल्द नये अस्पताल का भवन बनेगा

उत्तरकाशी जनपद में एम्बुलेंस की सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को हायर सेंटर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस परेशानी में कुछ राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग को जिला योजना के तहत चार नई एम्बुलेंस दी गई हैं.

Health Department
Health Department

By

Published : Dec 28, 2020, 6:47 PM IST

उत्तरकाशी:जिले में एम्बुलेंस की सुविधाओं की कमी के चलते मरीजों को हायर सेंटर पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस परेशानी में कुछ राहत मिली है. स्वास्थ्य विभाग को जिला योजना के तहत चार नई एम्बुलेंस दी गई हैं. इनसे अब जनपद के लोगों को राहत मिलेगी. साथ ही जनपद की धौन्तरी उप तहसील में लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी कि पुराने अस्पताल को शिफ्ट कर उसके स्थान पर सुविधाओं से लैस अस्पताल का निर्माण किया जाए. इसके लिए सरकार की ओर से पौने 4 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. जल्द ही नये अस्पताल के भवन निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

स्वास्थ्य विभाग को मिलीं चार एम्बुलेंस.

सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से गंगोत्री विधायक गोपाल रावत और डीएम मयूर दीक्षित ने संयुक्त रूप से जिला योजना के तहत खरीदी गई चार नई एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि उनका प्रयास है कि न्याय पंचायत स्तर पर भी एम्बुलेंस ग्रामीणों को मुहैया करवाई जाएं. अभी जिला योजना के तहत मिली इन चार एम्बुलेंस को दूरस्थ क्षेत्रों के ग्रामीणों की सेवा के लिए भेजा जाएगा. उसके बाद जल्द ही न्याय पंचायत स्तर पर एम्बुलेंस सेवा को शुरू करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

पढ़ें:तमंचा गिरवी रखना युवक को पड़ा महंगा, ऐसे दबोचा गया

गंगोत्री विधायक गोपाल रावत ने कहा कि धौन्तरी उप तहसील के ग्रामीणों की लंबे समय से मांग थी कि मुख्यालय में स्थित अस्पताल को सड़क के नजदीक बनाया जाए. साथ ही अस्पताल भवन का निर्माण कर वहां पर सुविधाएं बढ़ाई जाएं. इसके लिए धौन्तरी में सड़क से सटी वन विभाग की भूमि को अस्पताल भवन निर्माण के लिए हस्तांतरित किया गया है. साथ ही अस्पताल भवन निर्माण के लिए पौने 4 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है. भवन निर्माण के लिए जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details