उत्तरकाशी: हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने गंगोत्री धाम के दर्शन किए. उन्होंने धाम में पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश की खुशहाली की कामना की. गंगोत्री धाम के तीर्थपुरोहितों ने हरियाणा के राज्यपाल का धाम में पहुंचने पर स्वागत किया.
निर्धारित कार्यक्रम के तहत हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय शनिवार सुबह हर्षिल हेलीपैड पर उतरे, जहां से वे कार से गंगोत्री धाम के दर्शन को पहुंचे. गंगोत्री धाम में उन्होंने मां गंगा के दर्शन कर गंगा के तट पर पूजा-अर्चना की. तीर्थपुरोहितों ने उनका फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया.