उत्तरकाशी/हल्द्वानी/पिथौरागढ़:प्रदेश में आज मौसम में बदलाव देखने को मिला. पहाड़ी जनपदों से लेकर मैदानी क्षेत्र में ओलावृष्टि और बारिश से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और हल्द्वानी समेत कई क्षेत्रों में बेमौसमी बरसात और ओलावृष्टि ने जन जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.
उत्तरकाशी में ओलावृष्टि और बारिश
उत्तरकाशी के पहाड़ी क्षेत्र में हुई ओलावृष्टि और बारिश से फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. बेमौसम बारिश ने काश्तकारों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. दोपहर बाद उत्तरकाशी जनपद मुख्यालय में मूसलाधार बारिश हुई. वहीं, भटवाड़ी विकासखण्ड के टकनौर क्षेत्र में जमकर ओलावृष्टि देखने को मिला. कुछ ही देर की ओलावृष्टि में सड़कें पूरी तरह सफेद हो गईं. काश्तकारों का कहना है कि बारिश और ओलावृष्टि से उन्हें दोगुना नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:विद्युत विभाग की सुस्ती से ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर, तुंगेश्वर और देवराड़ा में बिजली गुल